@हमीरपुर ब्यूरो,इंतजार हुसैन
कुरारा।कुरारा के वार्ड नंबर 11 में रविवार की देर रात शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नाती ने बूढ़ी दादी को डंडों से पीटकर मार डाला। घटना स्थल पर ही दादी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है। कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. धर्मदास अहिरवार की 70 वर्षीय पत्नी आशारानी अपने परिवार के साथ रहती है। रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे के आसपास आशारानी का नाती विशाल उसके पास शराब पीने को पैसा मांगने गया था। नाती की आदतों से परेशान रहने वाली आशारानी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या था विशाल के सिर पर खून सवार हो गया। उसने दादी को कई बार दरवाजे की चौखट में बाल पकड़कर भेड़ा, जिससे आशारानी बेहोश होकर गिर पड़ी। फिर पास में ही डंडे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार और शोर-शराबा सुनकर परिजनों के साथ-साथ पड़ोसी भी बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही नाती विशाल को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

