छतरपुर। शहर के पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम के बाहर स्थित हॉकी ग्राउंड में आरएसएस की शाखा समापन के बाद अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पुलिस थाना सिविल लाइन में फरियादी अरविंद मिश्रा पिता रामस्वरूप मिश्रा (उम्र 37 वर्ष) निवासी नरसिंहगढ़ पुरवा छतरपुर ने आरोपी फरहान निजामी पिता इकबाल खान निवासी नया मोहल्ला चौराहा के पास छतरपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अरविंद मिश्रा जो आरएसएस संघ में शाखा मुख्य शिक्षक के रूप में जुड़े हैं, ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:45 से 8:00 बजे के बीच शाखा समापन के उपरांत सभी स्वयंसेवक अपने-अपने घर जा रहे थे तभी आरोपी फरहान निजामी मौके पर पहुंचा और बिना किसी कारण आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ अश्लील गालियां देने लगा। आरोप है कि फरहान ने संघ के स्वयंसेवकों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हमारा समय आने पर संघ का नामोनिशान मिटा देंगे। इतना ही नहीं उसने इस दौरान घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब स्वयंसेवकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो फरहान ने अपनी जेब से कट्टा निकालकर लहराया और मौके से भाग गया। घटना के समय आरएसएस स्वयंसेवक आशीष पटैरिया, प्रांजल खरे, कुलदीप परिहार और अंकित विश्वकर्मा भी मौजूद थे। फरियादी के आवेदन पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी फरहान निजामी के खिलाफ धारा 296, 353(2) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।इनका कहना-
एक संगठन विशेष अपमानजनक, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो संज्ञान में आया है। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अरूण कुमार सोनी, सीएसपी, छतरपुर

