विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

बेतवा नदी की बीच जलधारा से किया जा रहा मौरंग खनन का अवैध खनन, वीडियो वायरल

 


हमीरपुर।मौरंग खनन की शुरुआत होते ही एनजीटी के नियम-कानूनों की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई हैं। बेतवा नदी की बीच जलधारा से मौरंग खनन किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की दैनिक विश्व परिवार पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद खनिज विभाग ने जांच करने की बात कही है।जिलाधिकारी घनश्याम मीना के सख्त निर्देशों के बावजूद खनन मफिया एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहें हैं।

 नियमानुसार खनन जलधारा के बीच से नहीं बल्कि किनारों पर मिले पट्टों में किया जाता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि खनन सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के इछौरा जिटकरी 25/2 खंड में बेतवा पुल के नीचे जलधारा के बीच मौरंग का अवैध खनन किया जा रहा है।इस खंड में हैवी पोकलैंड मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। करीब पांच से छह मशीनें बेतवा नदी में खनन करती दिख रही हैं। इस वीडियो को जीपीएस लोकेशन के साथ वायरल किया गया है। क्षेत्रीय किसान वन विभाग की भूमि से बिना अनुमति रास्ता बनाने की भी शिकायतें कर रहे हैंकिसानों ने बताया कि इस खंड में मे. डिजीयाना इण्डस्ट्रीज (DIPL) के खनन माफिया खेतों के बीच से रास्ता बनाकर सैकड़ों मौरंग से भरे ओवरलोड ट्रकों को निकालकर कालपी-गोहांड मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर रहें हैं।

 वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि नियम विरुद्ध खनन किया जा रहा है तो संबंधित पट्टाधारक के विरुद्ध जाँच की जाएगी। विभागीय टीमें खनन की निगरानी कर रही हैं। किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। 
 विकास सिंह परमार, जिला खनिज अधिकारी।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |