विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

दबंगों ने मार-मारकर उधेड़ डाली युवक की चमड़ी

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां में एक युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ डाली। युवक का जुर्म यह था कि उसने दबंगों द्वारा शराब के लिए मांगे गए पैसे देने से इंकार किया था, इसी बात से नाराज होकर उसके साथ बेइंतहा मारपीट की गई। पीडि़त का यह भी आरोप है कि नौगांव पुलिस ने उसके साथ हुई बर्बरता के लिए आरोपियों पर सही धाराओं का प्रयोग नहीं किया है। बहरहाल पीडि़त युवक ने अपने माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीडि़त युवक अखिलेश चंदौरिया ने बताया कि गत 24 तारीख की रात को वह अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था। रात करीब 12 बजे जब वह दोस्त के घर से अपने घर वापिस लौट रहा था तभी रास्ते में उसे गांव का रमेश पाराशर मिला, जिसने उसे रोक लिया। अखिलेश के मुताबिक रमेश पाराशर के साथ नरेश और राजेश पाराशर भी थे। तीनों ने उससे शराब और मुर्गा की पार्टी के लिए 10 हजार रुपए मांगे और जब अखिलेश ने पैसे देने से इंकार किया तो तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उसे पीटना शुरु कर दिया। अखिलेश का यह भी आरोप है कि तीनों आरोपी उसका अपहरण कर साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। भीषण मारपीट के कारण अखिलेश लगभग बेसुध हो गया था। घटना के अगले दिन अखिलेश ने नौगांव थाना में शिकायत की थी लेकिन उसका आरोप है कि नौगांव पुलिस ने न तो उचित धाराओं में मामला दर्ज किया और न ही अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पीडि़त अखिलेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |