मौदहा,हमीरपुर।06 अक्टूबर मौदहा में वकीलों ने आज एसडीएम की कार्यशैली से आक्रोशित हो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है। हालांकि वकीलों के आंदोलन की सुगबुगाहट मिलते ही एसडीएम ने उन्हें संतुष्ट कर सभी कार्य नियमानुस करने का भरोसा दिलाया है।
ज्ञात हो कि मौदहा एसडीएम की कार्यशैली को लेकर विगत कई दिनों से वकीलों में नाराजगी जताई जा रही थी।यह नाराजगी सोमवार को प्रदर्शन में बदल गई और तहसील के सैकड़ों वकील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट के सामने पहुंच गए। स्थित को भांपते हुए एसडीएम करण बीर सिंह ने अपने चेंबर से बाहर निकलकर वकीलों से वार्तालाप किया और सभी कार्य नियमानुसार कराने का भरोसा दिलाया है।

