छतरपुर। ओरछा थाना क्षेत्र के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमौरा में एक शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे शिक्षक ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की और इस बारे में किसी को न बताने की कसम दिलाई। हालांकि छात्राओं ने शिक्षक की बात नहीं मानी और परिजनों को बता दिया, जिसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को लिखित शिकायत दी गई। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आरोप शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमौरा में पदस्थ शिक्षक हरिश्चंद्र पटेल पर लगे हैं। बताया गया है कि वे नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे जहां उनके द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं इस हरकत के बाद उन्होंने छात्राओं को धमकाकर चुप रहने की कसम भी दिलाई। पहले दो दिनों तक तो छात्राओं ने बात छिपाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने परिजनों को सारी घटना बता दी। नाराज परिजन तुरंत विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापिका अंजना गुप्ता को लिखित शिकायत देकर शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रधानाध्यापिका अंजना गुप्ता ने बताया कि शिक्षक से दो दिनों में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक न पाया गया तो प्रकरण जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एएस पांडे ने मामले को गंभीर बताते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर विद्यालय भेजा है। श्री पांडे ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

