मरीजों के परिजन आए दिन होते परेशान, वीडियो वायरलछतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल में शासन द्वारा हाल ही में दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि मृत्यु उपरांत शव को घर तक पहुंचाने में परिजनों को कोई असुविधा न हो। लेकिन अस्पताल की यह सुविधा अब अव्यवस्था का शिकार होती नजर आ रही है।
अस्पताल में तैनात दोनों शव वाहनों में से एक के ड्राइवर के छुट्टी पर रहने और दूसरे ड्राइवर द्वारा वाहन को अपने घर ले जाने की शिकायतें सामने आई हैं। बताया गया है कि यह शव वाहन देर रात ड्राइवर द्वारा अपने घर ले जाया जाता है और सुबह लगभग 11:15 बजे यह वाहन हनुमान टोरिया के पीछे पठापुर रोड पर खड़ा देखा गया। इस दौरान मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई।
जब इस संबंध में ड्राइवर से बात की गई तो उसने बताया कि वह घर पर नहाने, खाना खाने और रात में सोने के लिए शव वाहन को अपने घर लेकर जाता है। इस कारण कई बार अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध न होने से परिजन शव को निजी वाहनों से ले जाने को मजबूर हो जाते हैं।
मामले पर जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

