घुवारा। अवैध शराब बिक्री को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्राम मबई के दो से तीन सौ से अधिक ग्रामीण रविवार को एकजुट होकर शराबबंदी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। ग्रामीणों ने घुवारा तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार नारेबाजी की और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि ग्राम मबई में अवैध रूप से शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। इसके चलते गांव के कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। नशे की लत के कारण आए दिन घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। इतना ही नहीं, गांव के स्कूली छात्र भी अब नशे की गिरफ्त में आने लगे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे महिलाएं और ग्रामीण एकजुट होकर सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद बमनोरा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को भी अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लिखित शिकायत आवेदन सौंपा गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत मबई के सरपंच झल्लू लोधी, राजाराम तिवारी, उदय अहिरवार, भूपेंद्र राजा, पार्वती, रामदेवी, आशाबाई, प्यारी बाई, मनप्यारे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

