||48,350 रुपये नकद और 13 मोबाइल बरामद, देर रात तक चली कार्यवाही||
छतरपुर। बड़ामलहरा थाना पुलिस ने देर शाम नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनंद सिंह के दफ्तर के पास चल रहे जुआ के फड़ पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की इस अचानक दबिश से मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से कुल 13 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनंद सिंह का पुत्र रोहित सिंह, दीपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह बुंदेला, मनी अग्रवाल, पप्पू साहू, अजय सिंह परमार, शिवम राजा, शिवाजी सिंह, अनुज राजा, अनमोल सिंह परमार, सौरभ प्रताप सिंह, अरमान बुंदेला और देवराज सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 48,350 नकद राशि और 13 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। हालांकि शुरुआती चरण में पुलिस ने घटना की जानकारी देने से परहेज किया और आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए। बाद में थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने जप्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार देर रात तक चली इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को छोड़ दिया। वहीं पूरे नगर में इस बात की चर्चा रही कि बड़ामलहरा पुलिस ने लाखों के जुए पर बड़ी कार्रवाई की है।

