जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम ने जुटाए सबूतबिजावर। बीती रात थाना क्षेत्र में बिजावर-गुलगंज मार्ग पर खेत की झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेत कर नृशंष हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तब उन्हें खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डॉग स्कॉड और एफएसएल की मदद से सबूत एकत्रित कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम भारतपुरा निवासी 70 वर्षीय घमंडी अहिरवार रोज की तरह बिजावर-गुलगंज मार्ग पर स्थित अपने खेत पर बनी झोपड़ी में सो रहे थे। रात के वक्त किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह के वक्त जब परिजन खेत पर पहुंचे तब उन्हें घमंडी का खून से लथ-पथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। तुरंत घटना की जानकारी बिजावर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद बिजावर एसडीओपी अजय रिठोरिया, थाना प्रभारी कमलजीत सिंह मावई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बरीकी से जांच करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों का कहना है कि मृतक घमंडी अहिरवार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से भी विवाद नहीं था। परिजनों के इस बयान के कारण फिलहाल पुलिस को किसी पर संदेह नहीं है। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर इस अंधे कत्ल की विवेचना की जा रही है।
इनका कहना
बिजावर-गुलगंज मार्ग पर खेत पर बनी झोपड़ी के बाहर चारपाई पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। डॉग स्कॉड और एफएसएल टीमों से घटना स्थल का निरीक्षण कराया है। चूंकि परिजनों ने किसी से विवाद होने अथवा किसी पर संदेह होने की बात नहीं की है इसलिए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
अजय रिठोरिया, एसडीओपी, बिजावर

