बड़ा मलहरा। जिले के घुवारा क्षेत्र के ग्राम बमनोरा कलां में मंगलवार देर शाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर की भूमि पर रातों-रात प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके बाद भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बड़ामलहरा, एसडीओपी और क्षेत्र के सभी थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया, लेकिन पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि भूमि को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, ऐसे में बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करना उकसावे की कार्रवाई है। वहीं भीम आर्मी का कहना है कि यह भूमि सार्वजनिक है और बाबा साहेब की प्रतिमा लगाना उनका संवैधानिक अधिकार है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि भूमि और अनुमति संबंधी दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों में देर रात तक बातचीत का दौर जारी रहा। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।