छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड स्थित शराब दुकान के पास बीती रात पुलिसकर्मियों द्वारा शराब के नशे में हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को गालियां देते और झगड़ते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 9 बजे पन्ना रोड की शराब दुकान के पास हाथ ठेला पर कुछ लोग शराब पी रहे थे। उसी दौरान वाहन चालक श्यामलाल कुशवाहा हाथ ठेला पर सिगरेट लेने पहुंचा। जैसे ही उसने सिगरेट खरीदी, वैसे ही पास खड़े शराब के नशे में धुत्त दो व्यक्ति उससे सिगरेट मांगने लगे। जब श्यामलाल ने सिगरेट देने से मना किया, तो उनमे से एक ने गालियां देना शुरू कर दिया। श्यामलाल द्वारा उसका विरोध किए जाने पर, व्यक्ति ने कहा कि वह पुलिस वाला है। श्यामलाल के मुताबिक उसने डायल 112 पर कॉल करने की बात कही तो, विवाद और बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया। कुछ देर बाद एक बाइक सवार व्यक्ति आरोपियों को वहां से लेकर चला गया। इस पूरे मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इनका कहना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक गुमटी के पास विवाद हुआ था, जहां दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एक पुलिसकर्मी महिला थाने में पदस्थ है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। दोनों को थाने बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।
अरुण कुमार सोनी, सीएसपी, छतरपुर

