छतरपुर। पिछले कुछ महीनों में जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी हुए मोबाइलों को बरामद करने की मंशा से छतरपुर पुलिस द्वारा शुरु किए गए ऑपरेशन विश्वास के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। शनिवार धनतेरस के त्यौहार पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में करीब एक सैकड़ा गुम मोबाइल, धारकों को वापिस लौटाए गए, जिससे मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने छतरपुर पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन विश्वास के तहत वर्ष 2025 में छतरपुर पुलिस द्वारा अब तक कुल 540 मोबाइल खोजकर धारकों को वापिस लौटाए गए हैं।
पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी अगम जैन ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत गठित की गई टीम ने पिछले 20 दिनों में कुल 91 मोबाइल रिकवर किए हैं, जिन्हें आज उनके धारकों को सौंपा गया है। श्री जैन ने बताया कि यह मोबाइल उत्तर प्रदेश के झांसी, महोबा और बांदा जिलों के अलावा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सागर, पन्ना और छतरपुर जिलों से बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के तहत सभी थानों के पुलिसकर्मियों को तकनीकी पोर्टल और मोबाइल सर्चिंग का प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण लेने वाले पुलिसकर्मी लगातार वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइलों को रिकवर करने के दौरान लवकुशनगर पुलिस द्वारा एक चोर भी पकड़ा गया है, जिस पर, विधिवत कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल छात्र-छात्राओं, मजदूरों, एनजीओ कर्मचारियों, किसानों और गृहणियों के थे, जो कि उन्हें वापिस दिए गए हैं।
मोबाइल चोरी हो तो इस नंबर पर भेजें जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन विश्वास के तहत एक और व्यवस्था लागू की है। एसपी ने व्हाट्सएप नंबर 9479991005 को सार्वजनिक करते हुए बताया कि यदि किसी नागरिक का मोबाइल गुम अथवा चोरी होता है तो वह जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान प्रमाण पत्र, मोबाइल का बिल, मोबाइल बॉक्स की फोटो, गुम मोबाइल की तिथि एवं स्थान, वैकल्पिक संपर्क नंबर और नजदीकी थाने में की गई शिकायत की कॉपी इस नंबर पर भेजे। सूचना भेजने के बाद पुलिस की टीम प्रकरण पर तुरंत कार्रवाई शुरु करेगी ताकि शीघ्र गुम मोबाइल को खोजा जा सके।