ग्वालियर। देवर की जमीन हड़पने के लिए भाभी ने रचा षड्यंत्र अपनी सहेली से दोस्ती कराने और एकांत मुलाकात के बहाने बुलाकर सहेली के साथ देवर की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल।
वीडियो डिलीट करने के एवज में मांगे 10 लाख रुपए और तीन एकड़ जमीन... युवक ने कहा ठीक है मैं कल आपको 10 लाख रुपए और 3 एकड़ जमीन आपके नाम कर दूंगा, फिर युवक जैसे ही वहां से छूटा सीधा गोले के मंदिर थाने गया और अपने साथ घटी पूरी घटना पुलिस को बताई।
थाना प्रभारी ने पूरा मामला CSP रॉबिन जैन को बताया जिनके निर्देश पर भाभी ओमवती कुशवाहा और उसकी सहेली रुक्मणी राजपूत एवं इनका साथ देने वाले तीन अन्य आरोपी (1) कुशाल परमार (2)आदित्य भदोरिया (3) अंकित वर्मा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और सेक्सटोर्शन की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भाभी ओमवती कुशवाहा और उसकी सहेली रुक्मणी राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित युवक का नाम रविंद्र कुशवाहा है जो की मुरैना के पिपर सेवा इलाके का रहने वाला है। युवक भाभी की सहेली से एकांत मुलाकात के लिए ग्वालियर आया था।

