छतरपुर। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में इन दिनों में प्रशासन और पुलिस द्वारा अतिशबाजी के अवैध भंडारण के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में छतरपुर शहर के बीचों-बीच स्थित एक गैस एजेंसी के पास स्थित मकान से पुलिस और प्रशासन ने आधी रात को लाखों रुपए की आतिशबाजी जप्त करने की कार्रवाई की है।
छतरपुर तहसीलदार पियूष दीक्षित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छतरपुर शहर के सर्किट हाउस तिराहा के समीप स्थित एक गैस एजेंसी के ठीक सामने स्थित मकान में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण किया गया है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी की टीम के साथ संबंधित मकान में दबिश दी। जांच में मकान के भीतर से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद हुई, जिसे तुरंत सील कर दिया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि जप्त आतिशबाजी की कीमत लाखों में है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि संबंधित मकान के पास ही गैस एजेंसी मौजूद है, ऐसे में अनहोनी की आशंका भी थी। मामले की जांच जारी है, प्रारंभिक जांच में पटाखा व्यापारी अंकुर अग्रवाल द्वारा अतिशबाजी का भंडारण किए जाने की जानकारी सामने आई है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
व्यापारी की बहन ने लगाए पैसे और जेवरात चोरी होने के आरोप-उक्त कार्रवाई के बाद शनिवार की सुबह जब पुलिस-प्रशासन की टीम सील की गई आतिशबाजी को जप्त करने पहुंची तो पटाखा व्यापारी अंकुर अग्रवाल की बहन आकांक्षा ने न केवल जमकर हंगामा किया बल्कि घर के अंदर से पैसे तथा जेवरात चोरी होने के आरोप भी लगाए। आकांक्षा का कहना था कि रात के वक्त की गई कार्रवाई के बाद से घर में रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। इस दौरान आकांक्षा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ जमकर बहसबाजी की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होते रहे। इतना ही नहीं आकांक्षा ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली। वहीं आकांक्षा के पिता ने भी प्रशासन के सामने चोरी के आरोपों को पुख्ता करने के लिए अपने दोनों बच्चों की कसमें खाईं। मौके पर एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी सहित अन्य अमला मौजूद रहा।
इनका कहना
सर्किट हाउस तिराहा के समीप स्थित एक गैस एजेंसी के ठीक सामने स्थित मकान में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण किया गया था, जिसे रात के वक्त सील किया गया था। सुबह के वक्त जब टीम सील की गई सामग्री को जप्त करने पहुंची तो परिवार की एक लड़की द्वारा चोरी के आरोप लगाए हैं जो कि निराधार हैं। प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
अखिल राठौर, एसडीएम, छतरपुर