छतरपुर। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम बगौता में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शिवहरे परिवार के निवास पर छापा मारा। भोपाल से आई 5 सदस्यीय टीम, 4 पुलिसकर्मियों के साथ घर में दाखिल हुई और तभी से लगातार जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पूर्व नल फिटिंग ठेकेदार अनंतराम शिवहरे और पूर्व सब इंजीनियर मुकेश शिवहरे के निवास पर हुई है। मुकेश शिवहरे की पत्नी डॉ. सोनल शिवहरे भी परिवार की सदस्य हैं। बताया गया है कि ईडी की कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हो सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यवाही बेहद शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। टीम द्वारा घर के अंदर दस्तावेजों सहित परिवार की संपत्ति की जांच की जा रही है।चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो-
दोपहर के वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति खाद्य सामग्री लेकर शिवहरे परिवार के घर पर पहुँचाते नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में यह चर्चा आम हो गई कि घर के अंदर अधिकारियों की खातिरदारी की जा रही है।
महिला ने शिवहरे परिवार पर लगाए आरोप-
शिवहरे निवास पर ईडी की कार्रवाई चल रही थी, इसी दौरान दोपहर के वक्त एक महिला यहाँ पहुँची, जिसके द्वारा अनंतराम शिवहरे पर प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए। महिला ने बताया कि उसका नाम सोनम कुशवाहा है। करीब 8 साल पहले उसके पिता ने अनंतराम शिवहरे से 2 लाख रुपये उधार लिए थे। सोनम ने आरोप लगाया कि अनंतराम शिवहरे ने इन्हीं पैसों की वसूली की आड़ में धोखे से उसके पिता के प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। सोनम के मुताबिक सागर रोड पर बगौता तिराहे के पास मौजूद प्लॉट की रजिस्ट्री अनंतराम शिवहरे ने अपने नाम कराई है और उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है।

