लवकुशनगर। नगर के मानसरोवर बड़े तालाब में बीते रोज 45 वर्षीय युवक तालाब।में डूब गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वार्ड नंबर 7 का रहने वाला गोरेलाल आहिरवार तालाब के किनारे पकड़े धो रहा था तभी तलाब में नहाने लगा जिर दौरान पानी मे डूबने लगा, मौके पर लोग जाकर बचने की कोशिश की लेकिन बचा नही पाए। बताया कि घटना करीब 1 बजे की जिसके पास टीआई अजय अम्बे पुलिस बल के साथ पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू जारी किया जिसके बाद रेस्क्यू टीम आई और शाम 6:30 बजे तक लगातार रेस्क्यू जारी था लेकिन व्यक्ति की खोज नही हो सकी।

