छतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर एक बार फिर चर्चा में है। यहां आए दिन हो रहे विवादों और मारपीट की घटनाओं ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला अस्पताल की तीसरी मंजिल का है, जहां दो महिलाओं के बीच जमकर गुथमगुथ्थी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार विवाद के दौरान दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर हमला करती नजर आईं। मौके पर मौजूद लोग उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते दिखे, लेकिन स्थिति काफी देर तक तनावपूर्ण बनी रही। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक घायल युवक भी मारपीट में शामिल हो गया, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर और भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद दोनों महिलाएं वहां से मरीज को लेकर फरार हो गईं। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

