कलेक्टर के निर्देश पर सभी भवनों का होगा सर्वे, जर्जर भवनों को किया जाएगा चिन्हित
छतरपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनों और भवनों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग के कार्यपालन यंत्री आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी के सभी भवनों की सूची तैयार कर सर्वे किया जाएगा। जिन भवनों की स्थिति कण्डम है, उन्हें जर्जर घोषित किया जाएगा और जिन मामलों में न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हैं, उनमें भी आगे की कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि जो लोग भी पीडब्ल्यूडी की जमीन या भवनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, उनके खिलाफ शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने अवैध कब्जों की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पुराने एसबीआई बैंक के पास विनीत पांडेय द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर इलेक्ट्रिक की दुकान संचालित की जा रही है। इसी प्रकार विभाग की अन्य जमीनों और भवनों पर भी लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं। आशीष भारती ने स्पष्ट किया कि सभी कब्जों की जांच कर अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा और विभागीय भूमि को मुक्त कराया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई सख्ती से की जाएगी।