विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

अवैध गुटखा माफियाओं पर यूपी पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही

महोबा। निकटवर्ती सीमा थाना महोबकंठ पुलिस ने अवैध गुटखे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीबन 10 लाख रुपये का गुटखा पकड़कर कार्यवाही की गई है जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकुआ मोड़ पर मारुति वेगनआर क्रमांक यूपी 95 जे 8426 में अमित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, महबूब पुत्र अकबर अवैध गुटखा सप्लाई कर रहे थे। मौके पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो अवैध गुटखा व सुपाड़ी का भारी जखीरा तथा गुटखा बनाने की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व एक चार पहिया वाहन को बरामद किया गया है जिसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 318(4) 274 बीएनएस धारा 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुपर पहेली सुगंधित सुपाड़ी 15.5 पोली पैक कुल 55,412 पाउच, गुरु सेटेड सुपाड़ी 2 पोली पैक कुल 7,150 पाउच, किस्मत कंपनी का गुटखा 5 पोली पैक, गुटखा बनाने की मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पहेली रैपर का बंडल, कटी सुपाड़ी व तमाखू लगभग 20 किलो की जप्त की गई जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्यवाही में महोबकंठ एसएचओ विनोद कुमार, एसआई कन्हैया लाल यादव, मोहम्मद अकरम, आरक्षक मनोज कुमार, नितिन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामलखन कुशवाहा, चंद्रकांत बाजपेयी की भूमिका रही है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |