प्राप्त जानकारी के अनुसार कीरतपुरा गांव के शासकीय स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को झाड़ू और पोछा थमाकर गंदे शौचालयों की सफाई करवाई जा रही थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बच्चे पढ़ाई छोड़कर बाथरूम की गंदगी साफ करते दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, स्कूल प्रभारी अक्सर बच्चों से सफाई सहित अन्य काम करवाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस मामले की गंभीर जांच कर स्कूल प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना
आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। मैं तुरंत वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच करवाता हूं, यदि यह कृत्य सिद्ध हुआ तो स्कूल प्रभारी को नोटिस जारी किया जाएगा। बच्चों से सफाई का काम करवाना गलत है। स्कूलों में सफाई के लिए राशि दी जाती है, यदि आरोप सही पाया गया तो स्कूल प्रभारी पर निलंबन और वेतन वृद्धि रोकने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
अरुण पांडेय, जिला परियोजना समन्वयक, शिक्षा विभाग