ऊजरा चेकपोस्ट पर नहीं थम रही वाहनों से अवैध वसूली,सरकार के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा कारोबारछतरपुर। छतरपुर जिले के सागर-कानपुर हाईवे पर गढ़ीमलहरा से आगे ग्राम ऊजरा के समीप आरटीओ विभाग के लगभग चार वर्दीधारी कर्मचारी चौबीस घंटे चेकप्वाइंट बनाकर अवैध वसूली में जुटे हुए हैं। हालांकि सरकार ने 2023 में ही हाईवे पर संचालित होने वाले सभी नियमित चैकिंग प्वाइंट को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे लेकिन छतरपुर जिले में ऊजरा चेकपोस्ट प्वाइंट अधिकारियों की कमाई का जरिया बना हुआ है। इस चेकपोस्ट पर आरटीओ के कर्मचारी स्थानीय गुण्डों के साथ मिलकर सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों को रोककर उनसे प्रतिदिन लाखों रूपए की उगाही कर रहे हैं।
मैरिज हाउस में था डेरा, अब बदला लेकिन नहीं रूकी वसूली
गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पहले ऊजरा चेकपोस्ट पर 24 घंटे की वसूली में जुटे आरटीओ के कर्मचारियों की खबर कई समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी तब यहां के एक मैरिज हाउस में आवास व्यवस्था बनाए बैठे इन कर्मचारियों में कुछ दहशत उत्पन्न हुई थी। इन कर्मचारियों ने अखबार में खबर छपने के बाद स्थानीय मैरिज हाउस को छोड़ दिया है एवं पूर्व में जिस स्थान पर चैकिंग लगाई जा रही थी उस स्थान को भी बदल दिया है। अब ये कर्मचारी कैमाहा के समीप एक नए स्थान पर अपनी गाडिय़ां लगाकर चैकिंग प्वाइंट बना चुके हैं। चैकिंग प्वाइंट पर बैठने वाले आरटीओ के कर्मचारी यहां से गुजरने वाले मालवाहक वाहनों को रोककर उनके कागज जांचते हैं एवं हर हाल में इन वाहनों से रूपए की वसूली करते हैं। वसूली की कोई रसीद भी नहीं दी जाती।
क्या है नियम
सरकार ने 2023 में ही 24 घंटे के चैकिंग प्वाइंट बंद कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर इन चैकिंग प्वाइंट से अवैध वसूली की खबरें सामने आने के बाद सरकार ने आरटीओ विभाग को निर्देशित किया था कि प्रदेश के सभी हाईवे पर 24 घंटे के सभी चैकिंग प्वाइंट बंद कर दिए जाएं। यद्यपि आकस्मिक चैकिंग कुछ समय के लिए की जा सकती है। इसी आकस्मिक चैकिंग नियमावली का फायदा उठाकर आरटीओ अधिकारियों के संरक्षण में छतरपुर जिले के भीतर ऊजरा चैकपोस्ट प्वाइंट कमाई का एक बड़ा अड्डा बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि इस चेकपोस्ट से प्रतिदिन 5 से 10 लाख रूपए की उगाही की जा रही है। उधर अधिकारी इस वसूली को संरक्षण दे रहे हैं और इस तरह की खबरों को नजर अंदाज कर रहे हैं।
इनका कहना-
24 घंटे का चैकिंग प्वाइंट कहीं नहीं लगाया जा रहा है यदि ऐसा हो रहा है तो हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।
मधु सिंह, आरटीओ, छतरपुर