नौगांव बस स्टैंड पर हुई वारदात, घायल कंडक्टर जिला अस्पताल में भर्ती
छतरपुर। जिले के नौगांव शहर में एक बस कंडक्टर पर सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कंडक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए नौगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल छतरपुर में उनका इलाज जारी है। वहां पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के आलमपुरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय देवेंद्र यादव, नौगांव से हरपालपुर जाने वाली बस में कंडक्टर हैं। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे वे नौगांव बस स्टैंड पर थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। वहीं मौका पाकर आरोपी भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में देवेंद्र को नौगांव अस्पताल ले पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नौगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है।