छतरपुर।शहर की बस स्टैंड के पास स्थित अपोलो क्रॉस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड शरद अग्रवाल और अखिलेश असाटी पर 420, धोका धरी करने के आरोप, 2019 में शरद अग्रवाल और अखिलेश असाटी ने अजय अग्रवाल को जमीन बेचकर कराई थी रजिस्ट्री, जिसमें दो रास्ते दर्शाए गए, लेकिन अब आर्थिक लाभ के चक्कर में शरद अग्रवाल के द्वारा आम रास्ते पर दुकान बनाना शुरू कर दिया गया जिसकी लिखित शिकायत अजय अग्रवाल ने पहले एसडीएम से की थी जिस पर एसडीएम में स्टे दे दिया था उस समय एसडीएम के स्टे से निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद आम रास्ते पर बनी दुकान का लेटर डालना शुरू कर दिया, अजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शरद अग्रवाल और अखिलेश असाटी के द्वारा 420 और धोखाधड़ी की गई है जिस समय जमीन दी थी उसे समय दो रास्ते बताए गए थे जो रजिस्ट्री में भी लेख है इसके बावजूद भी शरद अग्रवाल आम रास्ते पर दुकान बना रहे हैं पहले भी वह निर्माण कार्य करने से रोक चुके हैं शरद अग्रवाल ने अपनी ऊंची पहुच और पैसे की दम पर एसडीएम वे स्टे को खुलवा लिए, लेकिन हमारे द्वारा अपर कलेक्टर से स्टे ले लिए गया, अभी हाल ही में चल रही निर्माण कर को रुकवा दिया, बताया जा रहा है कि अपोलो क्रॉस में शरद अग्रवाल जमीन की रजिस्ट्री कराकर दुकान बनाकर बेच रहे है इतना ही नही अधिकारियों की आंख के नीचे लाखों करोड़ों का टैक्स चोरी किया जा रहा है, अब देखना यह है कि अपोलो क्रॉस में चल रहे इस गोलमाल में अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर इस मामले को कुछ भ्रस्ट अधिकारी लेनदेन कर इसे दबा देंगे।