छतरपुर।जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत पुरापट्टी में पहली बारिश में दो कूप ढह गई है जिससे गुणवत्ता एवं भ्रस्टाचार उजागर हो गया है।आपको बता दे ग्राम पंचायत पुरापट्टी में करोड़ो के काम हुए है लेकिन गुणवत्ता की हकीकत यह सार्वजनिक कुआं वयां कर रहा है।हाल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक कूप का निर्माण कार्य बेरखेरी मुहल्ला बन्न मेन रोड़ किनारे बनाया गया था। जिसकी लागत राशि करीब 4लाख 80 हजार थी यह कूप (कुआं) पहली ही बारिश ढह गया है जिससे इनकी गुणवत्ता का अनुमान आप समझ रहे होंगे।
अजुद्दी अहिरवार,राजू अहिरवार,मजलन अहिरवार ने बताया है यह कूप निर्माण कार्य बेरखेरी मुहल्ला वालों के लिए पीने के पानी के लिए कराया गया था लेकिन बारिस होते ही सार्वजनिक कुआं ढह गई है इस सार्वजनिक कुआं निर्माण कार्य मे जमकर भ्रस्टाचार किया गया है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्रामीणों को देखने मिला है।
लेकिन यह भ्रस्टाचार विभागीय अधिकारियों को क्यों नही दिखता है।कुआं सीमेंट से मुंडेर तक पक्के बने थे लेकिन कुआं की चारों ओर सीमेंट नाम मात्र के लिए लगाया गया था जिससे कुआं ढह गया है।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस महत्वाकांक्षी योजनाओं में ना ही सुधार कर रहा है ना ही भृष्ट कर्मचारी पर लगाम लगा पा रहा है।
ऐसी महत्वाकांक्षी योजना में जमकर भ्रस्टाचार चल रहा है अधिकारियों को पता है लेकिन कार्यवाही करने से क्यों परहेज कर रहे है।ग्राम पंचायत पुरापट्टी में केबल कुआं में घोटाला नही हुया ऐसे चाहे नंदन फल उद्यान हो या खेततालाब हो हर जगह जमकर भ्रस्टाचार किया गया है।
इनका कहना।
आपके द्वारा अवगत कराया है ग्राम पंचायत पुरापट्टी के निर्माण कार्यों की जांच करवाता हूँ जल्द जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
मिलिंद नामदेवे ADM प्रभारी जिला पंचायत सीईओ छतरपुर