हरपालपुर। नगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय युवाओं ने इस समस्या को लेकर सतना में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल की स्थिति सुधारने की मांग की है।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से हरपालपुर के युवाओं ने मुलाकात की और उन्हें सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति से अवगत कराया। भाजपा युवा नेता पिंटू तिवारी, मनीष यादव और प्रवीण मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि हरपालपुर का एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है। स्थायी डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता, खासकर रात के समय आपातकालीन मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के बावजूद स्टाफ की कमी और उपकरणों का अभाव स्थिति को और गंभीर बनाता है। विशेष रूप से महिला मरीजों के लिए महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण वे अपनी स्वास्थ्य समस्याएं खुलकर नहीं बता पातीं। युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में स्थायी डॉक्टरों, विशेषकर महिला डॉक्टर की नियुक्ति और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधरे और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।