चंदला। छतरपुर जिले के चंदला कस्बे में कथित धर्मांतरण के एक मामले ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 5 में चल रहे एक धर्मांतरण कार्यक्रम पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह आयोजन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुलसा अहिरवार के परिजनों द्वारा संचालित किया जा रहा था।
मीडिया में लगातार इस मामले को लेकर चर्चाएं हो रही थीं कि चंदला में हर रविवार ईसा मसीह के नाम पर दरबार लगाकर लोगों की बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है। इसे धर्मांतरण की गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा था। जब यह जानकारी प्रशासन तक पहुंची, तो लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला, एसडीओपी नवीन दुबे, तहसीलदार और चंदला टीआई उदयवीर सिंह तोमर सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर कार्रवाई की गई। टेंट हटवाया गया और लोगों की उपस्थिति दर्ज करने वाला रजिस्टर भी जब्त किया गया।प्रशासन के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। वहीं, तुलसा अहिरवार के पति दयाराम अहिरवार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे यहां सिर्फ ईसा मसीह के बारे में जानकारी दी जाती है, धर्मांतरण की कोई गतिविधि नहीं होती।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जो लोग वर्षों से बाबा बागेश्वर धाम में अर्जी लगाए बैठे थे और ठीक नहीं हो पा रहे थे, वे हमारे प्रार्थना कार्यक्रम में आकर ठीक हुए हैं।
बता दें कि यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि जिस क्षेत्र में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा था, वह क्षेत्रीय विधायक सरकार में मंत्री हैं और भाजपा सरकार हिंदुत्व की राजनीति के लिए जानी जाती है। बावजूद इसके, इतने लंबे समय से यह कार्यक्रम चल रहा था, जिससे प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की भूमिका कितनी गहरी निकलती है।