हरपालपुर। थाना क्षेत्र के एक शिव मंदिर में तोडफ़ोड़ और प्रतिमा को अपवित्र करने की घटना से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है, हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास कट्टा-कारतूस मिला है, एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। लोगों का आरोप है कि इस घटना को भीम आर्मी के सदस्यों ने अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपालपुर के समीपस्थ ग्राम मवैया के शिव मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में ग्रामीणों ने कराया था, इसी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की है। ग्रामीणों और सरपंच की शिकायत के अनुसार ग्राम रगोली निवासी महेश अहिरवार और मवैया निवासी सजायाफ्ता अपराधी महेश अहिरवार ने भीम आर्मी के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित शंकर जी की पिंडी को हथौड़े से तोड़ा और उस पर थूककर अपवित्र कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 2 बजे चार से पांच लोगों ने मंदिर में हंगामा किया, गाली-गलौज की और भगवान को न मानने की बात कहते हुए मूर्ति को खंडित किया। इतना ही नहीं पुलिस में शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी भी आरोपियों ने दी। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि धर्म विरोधी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना क्षेत्र में सामाजिक तनाव को बढ़ाने वाली है, और पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बहरहाल घटना की सूचना पर हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने तुरंत मौके का निरीक्षण किया और एक आरोपी मवैया निवासी महेश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि महेश अहिरवार आपराधिक प्रवृत्ति का है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। ग्रामीणों और सरपंच के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।