छतरपुर। जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पठादा के ग्रामीण इन दिनों दलदल नुमा सड़क से निकलने को मजबूर हैं। लगातार परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सरपंच-सचिव को समस्या से अवगत कराए जाने के बावजूद समस्या को नजरंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में उनके प्रति आक्रोश पनप रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पठादा के कई रास्तों पर शुरुआती बारिश के बाद कीचड़ जमा हो गया है, जो अब दलदल बन चुके हैं। ग्रामीणों को इसी दल-दल से अपने वाहन निकालना पड़ रहे हैं। कई बार यहां से निकलने के दौरान लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। रास्तों से पैदल निकलने पर लोग घुटनों तक कीचड़ में सन जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी है लेकिन सरपंच-सचिव इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लंबे समय से समस्या का सामना कर रहे ग्रामीणों में सरपंच-सचिव पर आक्रोश पनप रहा है। इस मामले में जब सरपंच गंगाराम अहिरवार से बात की गई तो उनका कहना था कि लगातार हो रही बारिश के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है, बारिश बंद होने के बाद सड़कों की सफाई कराई जाएगी। वहीं सचिव अर्जुन सिंह का कहना था कि हम दर्जनों बार इन मार्गों की सफाई करवा चुके हैं लेकिन स्थानीय लोग सड़कों पर कचरा फेकते हैं जो बारिश होने पर कीचड़ बन जाता है, हम पुन: सड़क की सफाई कराएंगे।