प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गढ़ीमलहरा क्षेत्र के एक गांव में पुजारी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले को लेकर बीती रात आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति मुकेश कुशवाहा उर्फ मुक्के दादा ने शराब के नशे में धुत होकर ब्राह्मण समाज, बजरंग सेना, करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों को माँ-बहन की गालियां दीं। उसने अपनी टिप्पणी का वीडियो रिकॉर्ड करवाकर स्वयं सोशल मीडिया पर डालने को कहा। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने गढ़ीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकेश को हिरासत में लिया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले पर पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि वे इस तरह के कृत्य का समर्थन नहीं करते, किसी भी समाज या धर्म को गाली देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने का अधिकार सबको है, किंतु आवाज भी मर्यादा में रहकर उठानी चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपूर सिंह यादव ने भी कृत्य को गलत ठहराया है।
इनका कहना
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और हिन्दू संगठनों की शिकायत आधार पर गढ़ीमलहरा पुलिस ने संबंधित आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।
अरुण कुमार सोनी, सीएसपी, छतरपुर