पिता ने कराया मुंडन, पुलिस बोली-हम लगातार कर रहाछतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक अनोखा और मार्मिक मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक नाबालिग लड़की के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद उसके माता-पिता ने सड़क किनारे रो-रोकर उसका पिंडदान किया और पिता ने हिंदू रीति-रिवाज से मुंडन कराकर अपनी बेटी को मृत मान लिया।
आपको बता दें कि ग्राम ढड़ारी निवासी नाबालिग लड़की गत 4 जुलाई को पनागर के लक्ष्मण साहू के साथ लापता हो गई थी। लड़की के माता-पिता संतोष सिंह बुंदेला और सुनीता सिंह बुंदेला ने बताया कि लक्ष्मण साहू ढड़ारी में अभिषेक चाट भंडार में काम करता था और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई थी। सोमवार को माता-पिता ने हाईवे किनारे बैठकर हिंदू रीति-रिवाज से पिंडदान किया, जिसमें पिता संतोष सिंह ने परिवार के साथ मुंडन कराया। इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल था और हाईवे पर गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए माता-पिता को आश्वासन दिया और उन्हें पुलिस वाहन में थाने ले गई। संतोष सिंह ने बताया कि उनकी बेटी को भगाने वाले लक्ष्मण साहू की तलाश के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। सिविल लाइन थाना के एसआई प्रमोद रोहित ने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर 4 जुलाई को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है। टीमें लगातार लड़की की तलाश कर रही हैं।