ढाई साल में ही जर्जर हुई सड़क, गड्ढों में तब्दील हुआ करोड़ों का निर्माण कार्य
नौगांव। नौगांव से उत्तर प्रदेश की सीमा तक जाने वाली महज 6 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। यह सड़क नगर के वार्ड क्रमांक 1 से निकलकर नैगुवां होते हुए उत्तर प्रदेश के बिजोरी गांव तक जाती है और बेलाताल, कुलपहाड़, राठ एवं महोबा जैसे बड़े कस्बों को जोड़ती है। हाल ही में लगभग ढाई वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखों रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन इतने कम समय में ही यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क पिछले दस वर्षों में कई बार बनी और टूटी, लेकिन कभी भी इसके रख-रखाव पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। ताज्जुब की बात यह है कि जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा समाप्त होती है और उत्तर प्रदेश की सीमा शुरू होती है, सड़क एकदम चमचमाती नजर आती है। वहां दोनों ओर स्मारक बने हैं जो स्वागत संकेत की तरह प्रतीत होते हैं। जबकि मध्य प्रदेश की ओर सड़क की स्थिति दुर्दशा का परिचय देती है।
दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ
नौगांव से परम कॉलोनी और नैगुवां के बीच सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, खासकर दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक प्रभावित हैं। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब गड्ढों में पानी भर जाता है और सड़क पूरी तरह दिखाई नहीं देती।
जनता ने उठाई मांग
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि विभाग की उदासीनता जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।