विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

संयुक्त आयुक्त सहकारिता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सागर/छतरपुर: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर की टीम ने बुधवार, 23 जुलाई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त आयुक्त सहकारिता, सागर संभाग, शिवेंद्र देव पांडेय को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पांडेय पर छतरपुर जिले की सेवा सहकारी समिति पनवारी में सेल्समैन के पद पर नियुक्ति के एवज में यह रिश्वत मांगने का आरोप है।

मामले में आवेदक दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत (लोधी), जो पनवारी, तहसील घुवारा, जिला छतरपुर के निवासी हैं, ने EOW सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि संयुक्त आयुक्त शिवेंद्र देव पांडेय उनकी सेल्समैन के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन करने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

EOW ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाए गए। आवेदक द्वारा 1 लाख रुपये देने में असमर्थता जताने पर पांडेय 50,000 रुपये लेने के लिए तैयार हो गया।

आज, तय योजना के तहत EOW सागर की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही आवेदक ने संयुक्त आयुक्त पांडेय को उनके कार्यालय में 50,000 रुपये दिए, टीम ने उन्हें दबोच लिया। पंच साक्षियों के समक्ष जब आरोपी संयुक्त आयुक्त के हाथ केमिकल से धुलवाए गए, तो वे गुलाबी हो गए, जो रिश्वत लेने का अकाट्य प्रमाण है।

यह उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति पनवारी द्वारा आवेदक की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन हेतु संयुक्त आयुक्त सहकारिता के कार्यालय में काफी समय से लंबित था। आरोपी शिवेंद्र देव पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस सफल ट्रैप की कार्रवाई में EOW सागर की टीम के उप पुलिस अधीक्षक  उमा नवल आर्य, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, निरीक्षक श्आआदेश जैन, उप निरीक्षक अंजलि तिवारी, उप निरीक्षक  सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक  आसिफ अली,  बृजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, प्रधान आरक्षक (चालक)  अफसर अली, आरक्षक  आशीष मिश्रा,  अंकित मिश्रा, एवं  आकाश दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |