छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में महोबा रोड पर फोर लाइन कॉलोनी में एक महिला के ऊपर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि महिला एक व्यक्ति से अपनी उधारी के पैसे लेने गई थी, जहां युवक और उसके साथियों ने पथराव कर दिया। घटना के वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, जिसके वीडियो सामने आए हैं।
पीडि़त महिला मीरा श्रीवास ने बताया कि, मिलन कुशवाहा नाम के युवक ने उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख रुपए उधार लिए थे, जो अब वह वापिस नहीं लौटा रहा है। मीरा ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। बीते रोज मीरा को सूचना मिली कि मिलन कुशवाहा शहर के फोरलेन के समीप स्थित कॉलोनी के मकान में एक महिला के साथ रुका है। सूचना मिलने के बाद मीरा कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची लेकिन काफी देर तक गेट नहीं खोले गए। स्थिति स्पष्ट न होने के कारण पुलिस मौके से चली गई, जिसके बाद मिलन कुशवाहा, उसकी साथी महिला काजल प्रजापति सहित अन्य लोगों ने घर की छत से मीरा के ऊपर पथराव कर दिया। मीरा के मुताबिक पत्थर लगने के कारण उसके सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। मीरा ने आरोप लगाया है कि मिलन कुशवाहा और काजल मिलकर उस मकान में सेक्स रैकेट चला रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पथराव की सूचना सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची, जहां पुलिस के सामने पथराव किया गया। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मीरा श्रीवास की शिकायत पर काजल प्रजापति पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

