इन कालोनाईजरों अशोक कुमार पुत्र हरिशचंद्र अग्रवाल, रोहित कुमार पुत्र रमेश सोनी, नीरज कुमार पिता लक्ष्मीप्रसाद पिपरसानिया, महेंद्र कुमार पुत्र स्व. सुंदर लाल अग्रवाल, देवेंद्र पुत्र स्वं सुंदरलाल अग्रवाल ने कालोनी बनाकर बेंच डाली जमीन
छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर से हुई लिखित शिकातय, एसडीएम बोले जांचोपरांत होगी सख्त कार्यवाही
छतरपुर। भाजपा सरकार में छतरपुर जिले में ऐसा लगता है जैसे सारे नियम और कानून केवल गरीबों के लिए ही बने हों और बड़े बड़े कालोनाईजर और भूमाफिया को जैसे नियम कानून तोडऩे का लाईसेंस प्रशासन ने दे दिया है। छतरपुर शहर में इन दिनों कालोनाईजर और कुछ भूमाफिया कृषि भूमि को खरीरद उनमें प्लाट काट कर कालौनियां बना कर खुलेआम बेंच रहे है। न ही इन कालोनाईजरों के पास प्रशासनिक कोई परमीशन है और नहीं रेरा की परमीशन। शासन को करोड़ों का चूना लगाने वाले ये कालोनाईजर सिर्फ अपनी जेबे भरने में लगे हुए है। इतना हीं नहीं कालोनाईजरों और भूमाफियओं की कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से तगड़ी सेंटिंग के कारण शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसा ही एक मामला नौगांव रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के सामने रामराजा कालौनी में देखने को मिला। यह रामराजा कालौनी का खसरा नम्बर 1654 है और यह जमीन शासकीय रिकार्ड में कृषि भूमि दर्ज है। यह जमीन अशोक कुमार पुत्र हरिशचंद्र अग्रवाल, रोहित कुमार पुत्र रमेश सोनी, नीरज कुमार पिता लक्ष्मीप्रसाद पिपरसानिया, महेंद्र कुमार पुत्र स्व. सुंदर लाल अग्रवाल, देवेंद्र पुत्र स्वं सुंदरलाल अग्रवाल के नाम पर है। यह कालोनाईजर अपने मुनाफे और शासन को करोड़ों का चूना लगाने के उद्देश्य से कृषि भूमि पर फ्लैट बना बना कर बेंच रह है। खसरा नम्बर 1654 कालोनियों का निर्माण कर दिया गया। लोगों को प्लाट बेंच दिये गये। मजे की बात तो यह है कि उक्त जमीन जो कृषि भूमि दर्ज है उस जमीन का कालोनाईजरों ने व्यापारिक परिवर्तन भी नहीं कराया। इसकी लिखित शिकायत एसडीएम अखिल राठौर से की गई। अग देखना यह है कि उनकी द्वारा इस अवैध कालोनी पर क्या कार्यवाही की जाती है या फिर कालोनाईजरों के सामने राजस्व विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अपनी आखें बंद करके बैठ जायेगे।
इनका कहना
एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि रामराजा कालोनी जो नौगांव रोड पर स्थित है उसकी लिखित शिकायत मिली है। जल्द ही सभी बिन्दुओं की जांच कराने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएग