छतरपुर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल ने आरोप लगाया है कि छतरपुर जिले की तहसील राजनगर के ग्राम गढ़ा में खरीदी गई भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। प्रार्थी के अनुसार यह जमीन दिनांक 17 मई 2024 को 75 लाख रुपये में पूरन सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र सिंह से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी गई थी।
निकुंज गोयल ने बताया कि वह अपने भाई शाश्वत गोयल और पार्टनर सचिन कुमार के साथ खरीदी गई भूमि पर मिट्टी भराव और बोरिंग कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गोलू महाराज (निवासी कदारी, सन्यासी धाम) और उनका साथी रवि सिंह मौके पर पहुंचे और धमकी देने लगे।
आरोप है कि दोनों ने बागेश्वर धाम का नाम लेकर कहा कि "प्लॉट छोड़ दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। यहाँ आदमी तो क्या, लाश का भी पता नहीं चलता। पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि हम बागेश्वर धाम के लोग हैं।"
प्रार्थी ने बताया कि गोलू महाराज के माध्यम से ही प्लॉट का सौदा हुआ था और रूपयों का लेन-देन भी उन्हीं के माध्यम से हुआ था। अब वह उसी जमीन को जबरन हड़पना चाह रहे हैं और दूसरी जगह प्लॉट देने की बात कर रहे हैं।
निकुंज गोयल ने छतरपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें, उनके भाई और पार्टनर को गंभीर खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें प्लॉट पर कार्य कराने के लिए पुलिस सहायता दी जाए और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।