छतरपुर। जिला अधिवक्ता संघ ने नवागत नायब तहसीलदार शशांक जैन के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता भगवानदास गुप्ता के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सोमवार, 23 जून 2025 को अधिवक्ता संघ ने इस घटना के विरोध में एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि अधिवक्ता भगवानदास गुप्ता ने रिकॉर्ड सुधार के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसमें कमिश्नर के आदेश के तहत तहसील का नाम गलतीवश गलत लिखा गया। इस छोटी सी त्रुटि पर नायब तहसीलदार शशांक जैन ने भगवानदास गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया। दीक्षित ने इसे अधिवक्ताओं का अपमान बताया और कहा कि तहसीलदार का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। प्रदर्शन में विनोद दीक्षित, आलोक दुबे, शिव प्रताप सिंह, हेमंत शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद नामदेव, लालू चौबे, आलोक मिश्रा, भगवानदास गुप्ता सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए। अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।