By Javed Khan "Chhatarpur"
लवकुश नगर। छतरपुर जिले के चंदला में चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली गाड़ी, समय रहते कार सवार दोनों लोगों ने उतर कर बचाई जान।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, इसके पहले कार जलकर हुई खाक मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी लवलेश अग्निहोत्री अपनी क्विड कार MP 16 CB 3096 में सवार होकर चंदला आ रहे थे। खड़ेहा से उनके साथ रामनरेश पल भी गाड़ी में सवार हुए थे।चंदला थाने के पास राव पुर रोड में अचानक गाड़ी में आग लग गई और सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने कार चालक को बताया की गाड़ी में आग लगी है।चालक लवलेश और रामनरेश्वर गाड़ी में मोबाइल सहित अन्य सामान रखा छोड़कर उतरे तब तक गाडी में भीषण आग लग चुकी थीं और देखते ही देखते कार जलकर भंगार हो गयीं।