आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंग, तीन आरोपियों पर दर्ज हुआ मामल
छतरपुर/नौगांव। थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में राशन दुकान पर राशन लेने गए दो लड़कों पर गोलीबारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन एक लड़के ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं नौगांव पुलिस द्वारा जब परिजनों के बताए अनुसार मामला दर्ज नहीं किया गया तो परिजन सड़क पर उतर आए। चक्काजाम के बाद आखिरकार पुलिस ने तीन आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
यह है मामला-
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब एडवोकेट प्रवीण पटैरिया के घर पर संचालित ग्राम पंचायत बिलहरी की राशन दुकान पर राशन का वितरण हो रहा था। बिलहरी पंचायत के कुम्हार टोली गांव के बृजगोपाल प्रजापति का 19 वर्षीय पुत्र पंकज प्रजापति और भतीजा आशीष प्रजापति राशन लेने गए थे। बृजगोपाल के मुताबिक कुछ समय बाद पंकज ने घर आकर जानकारी दी कि राशन की बोरियां रखने को लेकर बिलहरी निवासी प्रवीण उर्फ कट्टू पटैरिया, नवीन पटैरिया और रामसेवक अरजरिया ने उसके साथ विवाद किया है। आरोपी बोरियां हटाने के लिए कह रहे थे लेकिन बोरियां भारी होने के कारण पंकज उन्हें हटा नहीं पा रहा था। पंकज से मिली जानकारी के बाद बृजगोपाल परिवार के लोगों के साथ बिलहरी पहुंचे, लेकिन जब तक राशन वितरण बंद हो चुका था। बृजगोपाल ने अपने राशन की बोरियां लेने के लिए प्रवीण पटैरिया को आवाज दी, जिसके बाद प्रवीण उर्फ कट्टू पटैरिया, नवीन पटैरिया और रामसेवक अरजरिया ने घर की छत पर चढ़कर गालियां देना शुरु कर दिया। जब प्रजापति परिवार ने गालियां देने से रोका तो आरोपी अपनी लायसेंसी बंदूकें उठा लाए और फायरिंग शुरु कर दी। बृजगोपाल के मुताबिक प्रवीण द्वारा चलाई गई पहली गोली जमीन पर लगी, जबकि दूसरी गोली पंकज के बायें कूल्हे के पास जाँघ को चीरते हुए आर-पार निकल गई। वहीं नवीन पटैरिया द्वारा चलाई गई गोली भतीजे आशीष के पैर को छूते हुए निकल गई। दिन-दहाड़े हुई फायरिंग के बाद बिलहरी गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। प्रजापति परिवार के सदस्य घायल पंकज और आशीष को तुरंत सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र नौगांव लेकर पहुंचे, जहां से आशीष को झांसी तथा पंकज का जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चूंकि पंकज की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में निवाड़ी के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया, जहां भारी मात्रा में पंकज का खून पड़ा मिला।
5 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर, 3 घंटे चला परिजनों का हंगामा-
सुबह 9 बजे की घटना के बाद करीब 5 घंटे तक जब आरोपियों पर नौगांव थाना में एफआईआर नहीं हुई तो परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल परिजन तीनों आरोपियों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते थे, जबकि पुलिस केवल एक आरोपी पर मामला दर्ज करने की बात कर रही थी जिससे परिजन आक्रोशित हो उठे। कुम्हार टोली के ग्रामीणों का दल क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह से मामले में हस्ताक्षेप करने और तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर अलीपुर भी पहुंचा। वहीं परिजन नगर के तहसील चौराहा पर चक्काजाम कर हंगामा करते रहे। हालांकि दोपहर के वक्त नौगांव पुलिस ने तीनों आरोपी प्रवीण पटैरिया, नवीन पटैरिया और रामसेवक अरजरिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 109(1), 296, 3(5), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(वी), 3(2)(वीए) और आयुध अधिनियम, 1959 (संशोधन 2019) की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन मामला दर्ज करने में पुलिस द्वारा की गई देरी तथा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन करीब 3 घंटे तक चक्काजाम किए रहे। शाम करीब साढ़े 4 बजे पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भी नौगांव पहुंचे, जिन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शांत कराया। आरडी प्रजापति ने पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने में की गई देरी की जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया तब जाकर हालात सामान्य हुए।
इनका कहना
नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी में फायरिंग की घटना हुई है, आरोपियों पर मामला दर्ज कर प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
विदिता डागर, एएसपी, छतरपुर