कुम्हेड़ नदी हनुमान मंदिर प्रांगण में एक दर्जन से अधिक विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षक और बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए वे महाराजपुर तहसील परिसर पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। गौ तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छतरपुर-महोबा रोड पर संगठनों ने गौ तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई अपर्याप्त है, जिससे गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने प्रशासन से गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने की मांग की। प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला गौ रक्षक सतीश सिंह राठौड़ और जिला संयोजक जगदीश सिंह राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौ तस्करी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन
6/06/2025 07:33:00 pm
कुम्हेड़ नदी हनुमान मंदिर प्रांगण में एक दर्जन से अधिक विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षक और बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए वे महाराजपुर तहसील परिसर पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। गौ तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छतरपुर-महोबा रोड पर संगठनों ने गौ तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई अपर्याप्त है, जिससे गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने प्रशासन से गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने की मांग की। प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला गौ रक्षक सतीश सिंह राठौड़ और जिला संयोजक जगदीश सिंह राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।