छतरपुर। कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो दर्जन से ज्यादा चोरी की बाइक बरामद की हैं। पकड़े गए चोरों पर भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। रविवार को एएसपी विदिता डागर ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में मामले का खुलासा किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर ने बताया कि नवंबर 2024 से मई 2025 तक नर्मदा अस्पताल, बस स्टैंड, पठापुर रोड, किशोर सागर, नौगांव रोड रीजेंसी होटल और मोटे के महावीर के पास मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतें कोतवाली थाने में दर्ज हुई थीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेला ग्राउंड पर छापा मारकर एक संदिग्ध से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में संदिग्ध ने अपने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने छतरपुर और अन्य जिलों में छापेमारी कर चार आरोपियों नीरज मणि उर्फ हल्ले अहिरवार जनकपुर मोहल्ला, बकस्वाहा, विष्णु सेन लोधियाना मोहल्ला, बकस्वाहा, आदित्य सिंह परिहार उर्फ बॉबी राजा सुनवाहा, बकस्वाहा और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। इनके पास से छतरपुर, सागर, कटनी, टीकमगढ़, दमोह, ललितपुर उत्तर प्रदेश और दिल्ली रजिस्टर्ड 28 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनमें हीरो एचएफ डीलक्स, पैशन, स्प्लेंडर, होंडा लिवो, एक्टिवा, बजाज पल्सर और डिस्कवर जैसी बाइक शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद बाइकों में से एक सागर के मकरोनिया थाने में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित है। अन्य बाइकों के लिए संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि एक अन्य आरोपी इंद्रजीत उर्फ बिंदु फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, उपनिरीक्षक श्याम बेन, प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ल, राजेश बागरी, सुरेंद्र यादव, आरक्षक नरेश सिंह, संदीप वर्मा, नित्य प्रकाश, रूपेश और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।