छतरपुर। शहर के एक गरीब परिवार का युवक पिछले 11 दिनों से लापता है। परिवार का आरोप है कि युवक का अपहरण कर लिया गया, लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, जो आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रही हैं। यह मामला पुलिस की कार्यशैली और सूचना तंत्र की कमजोरी पर गंभीर सवाल उठा रहा है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता युवक का नाम शिवम सोनी है। शिवम की बहन ने बताया कि उनके पिता का देहांत कई साल पहले हो चुका है। परिवार में उसके अलावा उसकी मां और शिवम है। परिवार किराए के मकान में रहता है। शिवम एक दुकान पर काम करता है, जहां उसे 5 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था। बहन ट्यूशन पढ़ाकर और मां दूसरों के घरों में खाना बनाकर परिवार का गुजारा करती हैं। बहन का दावा है किशिवम के दोस्त अमन, अभिनव वर्मा और रौनक सोनी ने उसे दिल्ली में नौकरी का लालच दिया। इनका संपर्क सलमान से था, जो बड़ी कुंजरहटी का रहने वाला है और दिल्ली में कथित तौर पर एक कंपनी चलाता है। सलमान लड़कों को दिल्ली ले जाकर मोटी रकम देने का वादा करता था। शिवम के दोस्तों ने उसे 25 हजार रुपये मासिक वेतन का लालच देकर दिल्ली जाने के लिए दबाव बनाया। शिवम उनके झांसे में आ गया और दिल्ली चला गया। वहां पहुंचकर उसे पता चला कि कंपनी में बड़े पैमाने पर अनैतिक कार्य करवाए जा रहे हैं। शिवम ने काम करने से इनकार कर दिया और अपनी मां को फोन कर बताया कि वह घर वापस आ रहा है। वह दिल्ली बस स्टैंड पहुंचा, लेकिन वहां सलमान और उसके साथियों ने कथित तौर पर शिवम का अपहरण कर लिया। इसके बाद से शिवम का कोई अता-पता नहीं है। सलमान, अमन, अभिनव वर्मा और रौनक सोनी के मोबाइल भी बंद हैं। शिवम की मां और बहन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। परिवार का आरोप है कि पुलिस का रवैया ढीला-ढाला है। बहन ने कहा कि अगर किसी रसूखदार परिवार का बेटा लापता होता तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती, लेकिन एक गरीब परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि सलमान और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।