विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार


छतरपुर। गुलगंज वार्ड से जिला पंचायत सदस्य, दिव्यांग मनोज अहिरवार ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि, कुछ आपराधिक तत्वों ने उन पर हमला किया है। इतना ही नहीं मनोज ने पुलिस पर भी निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं। आवेदन देकर मनोज ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और उसे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

मनोज अहिरवार ने बताया कि वह छतरपुर के सटई रोड पर निवास करते हैं। गत 8 जून की शाम करीब 6 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी अमर जोशी, कृष्णा जोशी, अजय उर्फ अज्जू जोशी और अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इसकी सूचना तुरंत सिविल लाइन थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन पुलिस देरी से पहुंची और आरोपी फरार हो गए। मनोज ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई। उसी रात करीब साढ़े 11 बजे अमर जोशी, कृष्णा जोशी और एक अन्य आरोपी ने फिर से उनके घर पर गाली-गलौज की, पत्थरबाजी की और घर में घुसने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। थाना प्रभारी को सूचना देने पर पुलिस 10 मिनट बाद पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। मनोज ने पुलिस को फुटेज दिखाए, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे मोहल्ले में खुलेआम घूम रहे हैं। मनोज ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को आरोपियों से खतरा है, जिसके चलते वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाए, साथ ही, उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |