मध्य प्रदेश।विदिशा के शेरपुरा में जब बंदूक से गोली चली तो क्षेत्र में दहशत फैल गई।हमलावर ने छुपकर कई फायर किए जिससे दो महिलाएं घायल हो गई।एक महिला को गले में छर्रा लगा तो वह जमीन पर गिर गई जिसे आसपास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जिसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हैरत की बात तो तब हुई जब पुलिस के सामने ही और भी फायर हुए। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर इंतजाम करना शुरू कर दिए। घटना में घायल हुई महिला का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय रवासियों का कहना है कि पिछले दो दिनों से यह फायर किए जा रहे थे और आज दो महिलाएं घायल हो गई।
सिविल लाइन पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची, पुलिस के सामने ही हमलावर द्वारा कई फायर किए गए। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी और सीएसपी अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गए और अज्ञात हमलावर की खोज शुरू कर दी।मौके पर मौजूद अधिकारियों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई गई और इसके बाद ड्रोन की मदद से आरोपी की तलाश शुरू हुई।काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार संदिग्ध हाथ लगा जिसको पुलिस गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है।पकड़े संदिग्ध से बंदूक भी बरामद की गई है जिससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने यह फायर क्यों किए।