बड़ा मलहरा|विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलहरा के बाजना थाना में पदस्थ थाना प्रभारी को जुआ खिलाने के आरोप में अटैच कर दिया है|एसपी आगम जैन ने बाजना टीआई के संरक्षण में जुआ, खिलाया जा रहा था जिसकी अनेक शिकायतें होने पर|इतवार की रात्रि में एसडीओपी बड़ामलहरा ने अन्य थाने की पुलिस और थाना प्रभारी लेकर जुआ के अड्डों पर रेड, डाली थी|1 लाख से अधिक जुआ और गाड़ी,दर्जनों जुआरी दबोचे गए थे|जुआरी बोले 25 हजार का दिन जाता था थाने की पुलिस को|टीआई राजेश सिकरवार की संलिप्तता पाए जाने पर एसपी ने लाइन अटैच,कर दिया है अब बाजना टीआई अयोध्या प्रसाद। को बनाया गया है|