छतरपुर। कोतवाली थाना के एक आरक्षक द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर एक गरीब व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक अरुणेन्द्र प्रताप सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर शहर के माहोबा रोड स्थित चर्च के समीप बीच सड़क पर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। वहीं मौजूद एक रिक्शा चालक ने आरोप लगाया कि आरक्षक द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और एक पत्थर उसके ऊपर पटका गया जिससे उसे चोट आई है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है, जिनकी जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।