छतरपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता मंगलवार को छतरपुर शहर के विभिन्न होटलों में पहुंचे और होटल संचालकों व मैनेजरों से भेंट कर 'लव जिहादÓ रोकने के प्रयासों को लेकर चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने होटल प्रबंधन से अनुरोध किया कि वे बिना वैध पहचान और रिश्ते के आधार पर लड़का-लड़की को एक साथ कमरा न दें।
इस दौरान विहिप के जिला मंत्री रामगोपाल यादव, बजरंग दल संयोजक सूरज बुंदेला, जितेंद्र महाराज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने होटल संचालकों को एक आग्रह पत्र भी सौंपा, जिसमें आग्रह किया गया है कि सामाजिक समरसता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कमरा उपलब्ध कराएं।कार्यकर्ताओं का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्व लव जिहाद जैसे मामलों को अंजाम देने के लिए होटलों का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। विहिप व बजरंग दल इसे लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।