छतरपुर। जिले के ग्राम सलैया में एक किसान परिवार ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर उनके नाम से लाखों रुपये का फर्जी ऋण निकालने के गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को पीडि़त किसान ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर मामले की जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छतरपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सलैया निवासी शारदा प्रसाद रावत ने बताया कि सेवा सहकारी समिति सलैया के प्रबंधक शिवपूजन शुक्ला ने 1 मई को उनके, उनकी पत्नी कमल कुंवर और पुत्र प्रेम शंकर रावत के नाम पर डिमांड कार्ड उनके घर पर दिए हैं, जबकि उन्होंने समिति से लिए गए सभी पुराने ऋणों का भुगतान पहले ही कर दिया था। आरोप है कि प्रबंधक ने फर्जी तरीके से उनके परिवार के नाम पर नया ऋण निकालकर उन्हें कर्जदार बना दिया है। शारदा प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस फर्जी ऋण की कोई जानकारी नहीं थी, और यह धोखाधड़ी समिति प्रबंधक द्वारा की गई है। शारदा प्रसाद ने जनसुनवाई में आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।