खेतों में पड़ी मिली सिर कटी लाश
6/03/2025 08:22:00 pm
छतरपुर। बिजावर अनुभाग के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झरकुंआ में एक खेत में महुआ के पेड़ के नीचे सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात पुरुष का यह शव, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष अनुमानित है, तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर भेजा है और शिनाख्त के साथ मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक झरकुंआ गांव के एक खेत में महुआ के पेड़ के नीचे मिले इस शव का सिर धड़ से अलग था। मृतक के सिर पर काले बाल, चेहरे पर मूंछें थीं, और दाहिने हाथ की कलाई पर कलावा बंधा हुआ था। उसने पूर्ण बांह की शर्ट पहनी थी, जिसके नीचे काली और पीली रंग की टी-शर्ट थी, जिसमें केजेएस सीमेंट लिखा हुआ था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर के डॉक्टरों के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि शरीर सड़ा-गला था और उस पर जंगली जानवरों के निशान भी पाए गए। किशनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की जा रही है।