छतरपुर। शहर में कलेक्टर बंगला के समीप सड़क चौड़ीकरण का कार्य अधूरा होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी से जिला प्रशासन को अवगत कराने मंगलवार को एक व्यापारी घुटनों पर चलकर जनसुनवाई में पहुंचा, जहां व्यापारी ने अपनी पीड़ा जाहिर की।
शहर के वार्ड नंबर 16 में पन्ना नाका के पास रहने वाले व्यापारी प्रशांत जैन ने बताया कि कलेक्टर बंगला के पास सड़क चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण का कार्य चार महीने से अधूरा पड़ा है। इस कारण क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रशांत ने कहा कि उन्होंने नगर पालिका में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरटीआई के तहत कार्य की प्रगति और टेंडर की जानकारी मांगी, लेकिन नगर पालिका ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी से परेशान होकर उन्होंने जनसुनवाई में घुटनों पर चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत दर्ज की। प्रशांत ने आशंका जताई है कि यदि बारिश के मौसम में अधूरी सड़क के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है।सीएमओ बोलीं- जानकारी नहीं मिली तो उच्च अधिकारियों के पास जाएं
इस मामले में जब छतरपुर नगर पालिका की सीएमओ माधुरी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पुराने टेंडर का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवेदक को आरटीआई के तहत जानकारी नहीं मिली, तो वे उच्च अधिकारियों के पास अपील कर सकते हैं।